Asli Awaz

पोहा और रसगुल्ला खाने के बाद छत्तीसगढ़ के इस गांव में 100 लोग पहुंचे अस्पताल, फूड प्वाइजनिंग मामला

छत्तीसगढ़ में भंडारे का खाने के बाद 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का सिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है यह सभी भंडारे का प्रसाद खाने के बाद यह सभी बिमार हुए हैं। जिसके बाद सभी को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। यह मामला प्रदेश के सक्ती जिले के डोमनपुर का बताया जा रहा है।

मामला सक्ती के डभरा ब्लॉक के डोमनपुर है जहां रामसप्ताह का आयोजन किया गया था,इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी। इस कार्यक्रम के बाद लोगों को प्रसाद बांटा गया था, जिसे खाने के बाद लोगों को उलटी और दस्त की शिकायत होने लगी थी। जिसके बाद देखते ही देखते वहां मौजूद 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रसाद में मिला था पोहा और रसगुल्ला

सक्ती में रामसप्ताह कार्यक्रम के तरह बड़ी संख्या में लोगों ने भंड़ारे के प्रसाद के तौर पर पोहा और रसगुल्ला खाया था। प्रसाद खाने के बाद लोगों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए डभरा, चंद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वाले लोगों में महिलाओं, बच्चों की संख्या ज्यादा थी। इस तरह लगभग 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार बताए जा रहे हैं।

मामले की शिकायत को लेकर डभरा बीएमओ माधुरी चंद्रा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार 70 लोगों को डभरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 20 से 25 लोगों को चंद्रपुर में भर्ती कराया गया, इसके अलावा कुछ लोगों को रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

CAPTCHA