Asli Awaz

छत्तीसगढ़ में 2 घंटे में 13.24% मतदान, पोलिंग बूथ में मधुमक्खियों का हमला, 8 घायल

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 13.24% मतदान वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 18.05% हुआ है। वहीं कोरबा लोकसभा के कोरिया जिले में शेरडांड में सौ फीसदी मतदान हो चुका है।

इस बीच जीपीएम जिले में दो जगह EVM मशीन में खराबी आने से मतदान रुका रहा, बाद में मशीने बदली गईं। इसी तरह भिलाई के तीन पोलिंग बूथ में भी मशीन में खराबी आने से करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ।

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

जशपुर के मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला
रायगढ़ लोकसभा के जशपुर स्थित आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मतदान करने पहुंचे 8 ग्रामीण घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जशपुर विधायक घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची हैं।

CAPTCHA