Asli Awaz

15 नक्सली गिरफ्तार : गश्त पर निकले जवानों पर बम से किया हमला, भागने की फिराक में पकड़े गए

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गुमलनार के गिरसापारा की पहाड़ियों पर गश्त में निकले जवानों ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से आईईडी बम, पिठ्ठू बैग, नक्सली वर्दी, सब्बल, फावड़ा दैनिक उपयोग के समान जब्त किया गया है। ये नक्सली जवानों पर बम ब्लास्ट कर भागने की फिराक में थे।

नक्सलियों के खिलाफ जवानों ने लांच किया ऑपरेशन सूर्य शक्ति

छत्तीसगढ़ में जवानों ने नक्सलियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन सूर्य शक्ति लांच किया है। इसके तहत वे लगातार उन इलाकों को लाल आतंक से मुक्त कराने का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सैकड़ों जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था जिसमें 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ के बाद एरिया सर्चिंग में मिले कुछ दस्तावेजों के अनुसार, नक्सलियों के बड़े कैडर यहां पर लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन बड़े कैडरों पर इनाम भी रखा गया है।

नक्सलियों का सेफ जोन है ‘अबूझमाड़’

अबूझमाड़ का यह इलाका अब तलक अबूझ ही है और इसी बात का फायदा नक्सली उठाते हैं। यहां के घने जंगल और प्रकृति का सहारा लेकर वे हर बार बच निकलते हैं। अबूझमाड़ नक्सलियों का सेफ जोन है। इसलिए इस बार जवानों ने उनके इस सेफ जोन पर ही हमला करने की ठान ली है और लगातार इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

CAPTCHA