Asli Awaz

ऑस्ट्रेलिया के तट पर फिर फंसी 160 पायलट व्हेल, 29 की मौत, 130 को किया गया रेस्क्यू, प्लेन और नावों से की जा रही निगरानी

ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर 29 पायलट व्हेल्स की मौत हो गई. ऑस्ट्रेलिया के पार्क्स एंड वाइल्ड लाइफ सर्विस ने बताया कि पिया कोर्टिस बीच पर गुरुवार को करीब 160 व्हेल यहां पहुंची थीं. इनमें से 130 को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि करीब 29 की मौत हो गई.

व्हेल के दोबारा तट पर आने के डर से स्पॉटर प्लेन और कई नावों के जरिए इनको मॉनिटर किया जा रहा है. मरीन वैज्ञानिक ने बताया कि बीच पर आने के बाद पायलट व्हेल आमतौर पर सिर्फ 6 घंटों तक ही जिंदा रह पाती हैं.

ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड लाइफ सर्विस मरी हुईं पायलट व्हेल्स के सैंपल लेकर उसकी जांच करेंगी. ये व्हेल्स तट पर क्यों आई थीं, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई हैं. इनमें ज्यादातर मादा व्हेल्स और उनके बच्चे शामिल थे.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया कि पायलट व्हेल सामाजिक होती हैं. यह एक दूसरे का काफी ध्यान रखती हैं. आमतौर पर जब एक व्हेल बीमार हो जाती है या तट पर फंस जाती है, तब दूसरी पायलट व्हेल भी उसकी मदद के लिए वहां पहुंच जाती हैं.

CAPTCHA