Asli Awaz

2 आरोपियों ने अपने तीसरे दोस्त की मथुरा में की हत्या और लाश को कार से लाए धौलपुर, फिर ऐसे हुआ खुलासा

मथुरा जिले के रहने वाले तीन दोस्तों में पैसों को लेकर विवाद होने के बाद दो साथियों ने मिलकर अपने तीसरे साथी की मथुरा जिले में ही गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी साक्ष्य मिटाने की मंशा से मृतक की लाश को कार से धौलपुर लेकर चले गए. वहां 4 जून को एक सरसों के खेत में शव पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया.

धौलपुर के मनियां थाना इलाके के एक खेत में उनलोगों ने शव को जलाया था. मनियां थाना पुलिस ने 5 जून को जलती हुई लाश को पानी से बुझा कर अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. इसके बाद पुलिस ने IPC धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. पुलिस ने लाश की शिनाख्त का प्रयास शुरू किया तो मृतक की पहचान मथुरा जिले के रहने वाले 25 वर्षीय रिंकू अग्रवाल पुत्र दीनानाथ अग्रवाल के रूप में हुई.

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी पवन धोबी पुत्र भगवान सिंह उर्फ भददू निवासी अल्लेपुर छटीकरा के पास, मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हत्या में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. मनियां थाना SHO नरेश शर्मा ने बताया कि 5 जून 2024 को मनियां थाना इलाके के मरैना रोड परसौदा गांव के एक खेत में एक युवक की अधजली अवस्था में लाश मिली थी.

पुलिस ने लाश को पानी से बुझा कर लाश को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था. घटनास्थल पर फोर व्हीलर वाहन के टायर के निशान पाए गए थे, तो युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू की गई. SHO नरेश शर्मा ने बताया कि अनुसन्धान के दौरान हाइवे स्थित मांगरोल गांव के पास एक यूपी नंबर की कार संदिग्ध अवस्था में मिली.

पुलिस ने कार को जब्त कर कार मालिक के बारे में जांच की, तो कार पवन पुत्र भगवान सिंह निवासी अल्लेपुर पुलिस थाना जैत जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के नाम से थी. पुलिस ने मथुरा जिले में पहुंच कर यूपी पुलिस के थानों पर जांच पड़ताल की और मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किये गए. SHO नरेश शर्मा ने बताया कि मथुरा जिले के जैत पुलिस थाना पर 7 जून 2024 को रिंकू अग्रवाल पुत्र दीनानाथ अग्रवाल निवासी मथुरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी.

पुलिस ने रिपोर्ट में दर्ज मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर मृतक के फोटो भेजे तो मृतक की मां सरोज अग्रवाल ने अपने लापता पुत्र 25 वर्षीय रिन्कु अग्रवाल का बताया. पीड़ित सरोज अग्रवाल ने रिंकू की हत्या पवन और उस्मान द्वारा करने की आशंका जाहिर की. SHO नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस उस्मान के किराये के मकान कुंज नगर मथुरा पहुंची, तो जानकारी मिली कि आरोपी उस्मान पांच जून 2024 को ईको कार से अपने बच्चों को लेकर कहीं चला गया है.

पुलिस ने मामले में तकनीकी साक्ष्य और अन्य इनपुट के आधार जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मृतक रिंकू अग्रवाल, पवन धोबी और उस्मान दोस्त थे. तीनों जने टैक्सी भाड़े पर चलाने का काम करते थे. टैक्सी के भाड़े को लेकर तीनों दोस्तों में विवाद हो गया था और विवाद को लेकर पवन धोबी ने उस्मान के साथ मिल कर रिंकू अग्रवाल की मथुरा जिले में ही गोली मार कर ह्त्या कर दी.

इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतक रिंकू अग्रवाल की लाश को कार में रखकर 4 जून 2024 की रात को मनियां थाना इलाके के मरैना रोड परसौदा गांव के अड्डा के पास सड़क किनारे एक खेत में पेट्रोल डालकर लाश को जला कर फरार हो गये थे.

CAPTCHA