Asli Awaz

लगातार 6 बार के भाजपा सांसद 7वीं बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव, दाखिल किया नामांकन

भरूच लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनसुख वसावा ने अपनी 7वीं संसदीय पारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा और जमा किया.

भरूच लोकसभा सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी मनसुख वसावा ने अपना नामांकन दाखिल किया. भरूच शक्तिनाथ सर्कल पर सुबह नामांकन दाखिल करने से पहले एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में भाजपा के मनसुख वसावा समेत अन्य भाजपा के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद शक्तिनाथ सर्कल से लेकर भरूच कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली. मनसुख वसावा बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ निकले थे. भरूच लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव अधिकारी तुषार सुमेरा के पास मनसुख वसावा ने अपना नामांकन अपने नेताओं के साथ दाखिल किया.

मनसुख वसावा भरुच लोकसभा सीट पर 6 बार सांसद रह चुके हैं. और ये 7वीं बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा 2024 चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया.

CAPTCHA