Asli Awaz

दो हफ्तों में देश के खजाने में आए 76 हजार करोड़, ऐसे बना नया रिकॉर्ड

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते दो हफ्तों में 9 बिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 76 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसकी वजह से फॉरेक्स रिजर्व अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. विदेशी रिजर्व में इजाफा अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत माना जाता हैं. इससे घरेलू करेंसी में मजबूती देखने को मिलती है. साथ ही आयात करने में किसी तरह का संकट नहीं आता है. जिस समस्या से पाकिस्तान गुजर रहा है.

जानकारों की मानें भारत अपने निर्यात में इजाफा करने में जुटा हुआ है. वहीं इंपोर्ट को सीमित करने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में फॉरेक्स रिजर्व में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बीते एक हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में 4 बिलियन डॉलर ते ज्यादा की बढ़ोतरी देखी है. ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं , जब लगातार दो हफ्तों में फॉरेक्स रिजर्व में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिले. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में देश का विदेशी मुद्रा भंडार किस लेवल पर पहुंच गया है?

देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात जून को समाप्त सप्ताह में 4.307 अरब डॉलर यानी करीब 36 हजार करोड़ रुपए बढ़कर बढ़कर 655.817 अरब डॉलर के नए हाई पर पहुंच गया. इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.837 अरब डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के उछाल के साथ 651.51 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था. इससे पहले, विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 10 मई को 648.87 अरब डॉलर था. पिछले कुछ सप्ताहों में विदेशी मुद्रा भंडार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.

अगर बात बीते दो हफ्तों की करें तो देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 9.14 अरब डॉलर यानी 76 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जिसकी वजह से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 650 अरब डॉलर के लेवल पर ही नहीं पहुंचा बल्कि उससे कहीं आगे निकल गया है. आंकड़ों को देखें तो मौजूदा साल में अब तक विदेशी मुद्रा भंडार में अब तक 32.62 अरब डॉलर यानी 2.72 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो मौजूदा साल में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंच सकता है.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सात जून को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाला फॉरेन करेंसी असेट्स 3.773 अरब डॉलर बढ़कर 576.337 अरब डॉलर हो गईं. वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक ने कहा कि बीते सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 48.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 56.982 अरब डॉलर हो गया. एसडीआर 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.161 अरब डॉलर हो चुका है. रिजर्व बैंक के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष यानी IMF के पास भारत का रिजर्व डिपॉजिट भी एक करोड़ डॉलर बढ़कर 4.336 अरब डॉलर हो गया है.

CAPTCHA