यशवंतपुर के विधायक एसटी सोमशेखर ने शुक्रवार को दावा किया कि आठ भाजपा विधायक जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. यशवंतपुर के विधायक एसटी सोमशेखर ने टीवी9 को दिया विस्फोटक बयान दिया है. बता दें कि एसटी सोमशेखर ने बीजेपी से दूरी बना ली है और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं. इसके पहले वह कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं.
सोमशेखर ने आरोप लगाया, भाजपा ने जरूरत पड़ने पर योगेश्वर का इस्तेमाल किया और अब उन्हें दरकिनार कर रही है. उस समय भाजपा सरकार बनाने में योगेश्वर की अहम भूमिका थी. उन्होंने भाजपा नेता आर अशोक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयानों का कोई महत्व नहीं है.
सोमशेखर ने खुलासा किया कि कांग्रेस में शामिल होने वाले आठ विधायकों में से दो बेंगलुरु के हैं. उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब आगामी उपचुनावों से पहले भाजपा के भीतर संभावित दलबदल की अटकलें बढ़ रही हैं.
सोमशेखर और येल्लापुर के विधायक शिवराम हेब्बार, जिन्होंने पहले पार्टी के खिलाफ बगावत की थी, दोनों ने भाजपा से दूरी बनाए रखी है, जिससे अंदरूनी दरार की अफवाहों को और बल मिला है.
मुझे अनुशासनात्मक कार्रवाई का डर नहीं: सोमशेखर
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई का डर नहीं है. वह चाहते हैं कि उनका निर्वाचन क्षेत्र विकसित हो. इसके लिए मैं लगातार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलूंगा. उन्होंने कहा कि सीपी योगेश्वर ने अच्छा काम किया और अब उन्होंने हार मान ली है. आर अशोक की बातों को गंभीरता से न लें.
इससे पहले भाजपा से अलग हुए विधायक एस टी सोमशेखर ने पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी देते रहे हैं और कांग्रेस का खुलकर समर्थन किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी और पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ आवाज उठाई थी और अब उन्होंने दावा किया कि पार्टी के आठ विधायक जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे.
भाजपा से दूरी बनाए हुए हैं सोमशेखर
बता दें कि कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है और कांग्रेस की सरकार मुडा स्कैम सहित विभिन्न आरोपों में घिरी हुई है. ऐसे में विधायक एसटी सोमशेखर का बयान राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.