समुद्र से आ रहा नमी और सिस्टम बनने के कारण छत्तीसगढ़ में बुधवार को रायपुर दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में थोड़ी-बहुत बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
आज भी बिलासपुर, सरगुजा समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। बुधवार को बेमेतरा में सबसे ज्यादा 43.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश में इसलिए हो रही बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है।
इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। आज भी प्रदेश मे गरज-चमक के साथ तेज हवा और बारिश एक-दो स्थानों पर हो सकती है।
इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश की संभावना है।
बुधवार को यहां हुई बारिश
बुधवार को रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश हुई। ओरछा, सारंगढ़ में 3 सेंटीमीटर , नगरी, बालोद और कोंटा में 2 सेंटीमीटर, सुकमा, कोरबा और धमतरी में 1 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।