Asli Awaz

सूरत से दुबई पहुंची लड़की… पहना मुस्लिम लिबास और बदला नाम, परिजन बोले लव जिहाद हुआ

नई दिल्लीः लव जिहाद के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं. ठीक ऐसा ही एक किस्सा गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है. लव जिहाद का शिकार हुई लड़की को मुस्लिम लड़के ने बिना शादी किए, बिना निकाह किए उसका हिंदू नाम बदलकर मुस्लिम नामकरण कर दिया और उसको मुस्लिम लिबास भी पहना दिया. इस बात की गवाही देते हुए लड़के के साथ लड़की के फोटोग्राफ्स सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की के जो फोटो वायरल हुए है, उसमें लड़की ने मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले लिबास पहना है. फोटो पर उसका नाम शायना शेख लिखा हुआ है.

न शादी, न निकाह… बदल दिया लड़की का नाम

हालांकि, उसे सूरत से दुबई बुलाने वाले मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ न तो हिंदू रीति रिवाज शादी की है और न ही मुस्लिम रिवाज से निकाह किया है. लव जिहाद का शिकार हुई हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के ने दुबई बुला लिया था और परिवार वालों को इसकी भनक नहीं लगी थी.

ट्यूशन पढ़ने जाने का घर से बोलकर निकली लड़की जब घर नहीं लौटी, तो उसके माता-पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की. मगर, फिर भी उसका कोई अता-पता नहीं चला था. अंत में लड़की के माता-पिता ने अठवा लाइंस पुलिस थाने में लड़की की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

परिजनों ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, तो मिला सुराग

उधर, पुलिस इस मामले की कुछ जांच कर पाती, उससे पहले ही लड़की के परिजनों ने लड़की के घर से गायब होने के सबूत जुटाने के लिए अपने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. इसमें लड़की मुंह को बांधे हुए और स्कूल बैग लटका कर अकेली जाते हुए सीसीटीवी में नजर आई थी.

लड़की के घर वालों ने पुलिस को जब इस मामले की जानकारी दी, तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. इस बीच पुलिस और लड़की के घर वालों को पता चला था कि लड़की सूरत में तो क्या, भारत में ही नहीं है. वह उसी मोहल्ले में रहने वाले एक मुस्लिम लड़के के बुलावे पर दुबई पहुंच चुकी है.

लड़के के घर वालों पर दबाव के बाद हुई वापसी

इधर, पुलिस ने लड़के के घर वालों पर दबाव बनाना शुरू किया था और लड़की को दुबई से भारत भेजने के लिए कहा. पुलिस के दबाव में आए लड़के ने दुबई से हिंदू लड़की अकेले ही वापस सूरत भेज दिया और खुद दुबई में रुक गया था.

सूरत आने पर लड़की के बयान पुलिस ने दर्ज किए और उसे दुबई जाने की वजह पूछी. इस पर लड़की ने पुलिस को यह बताया कि वह अपनी मर्जी से दुबई गई थी उसे कोई भागकर नहीं ले गया था. अब वह अपने माता-पिता के घर पर रहने के बजाय बुआ के घर रहेगी.

यह वाकिया इसी वर्ष के मार्च महीने का है. अठवा लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 19 साल की हिंदू लड़की को उसी के मोहल्ले में रहने वाले समीर शेख उर्फ समीर भरूची नामक लड़के ने लव जिहाद में फंसाया था.

दुबई जाने के बाद समीर ने लड़की को बुलाया था

हिंदू लड़की को लव जिहाद में फंसाने वाला समीर शेख जब अपने काम के लिए दुबई चला गया, तो उसने बाद में लड़की को भी दुबई बुला लिया था, ताकि किसी को उसे पर शंका का न हो. इधर, लड़की को दुबई से वापस बुलाने के लिए लड़की के परिजन और पुलिस लगातार समीर के परिवार पर दबाव बना रहे थे.

दबाव के चलते समीर शेख ने हिंदू लड़की को वापस से सूरत भेज दिया था. मगर, सूरत आने पर लड़की ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिसके चलते समीर को कोई कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़े. लिहाजा गुमशुदा की एप्लीकेशन पुलिस ने फाइल कर दी थी.

माता-पिता बता रहे हैं इसे गंभीर मामला

लव जिहाद का शिकार हुई हिंदू लड़की के माता-पिता अपनी लड़की के किसी गैर हिंदू के साथ इस तरह से प्रेम जाल में फंसने को गंभीर बता रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी लड़की का ब्रेनवॉश किया गया है और उसके बाद उसे लव जिहाद में फंसाया गया है. उनकी लड़की इस तरह की नहीं थी.

पिता का कहना है कि उनकी लड़की को लव जिहाद में फंसाने के लिए पिछले तीन-चार साल से प्रयास किया जा रहे थे. लड़की अभी भी लड़के के झांसे में है. लड़की उनकी बात ही नहीं सुन रही है. उसकी नजर में मां-बाप अब कुछ भी नहीं है.

माता-पिता बोले- समीर ने कर दिया है ब्रेनवॉश

लव जिहाद के शिकार हुई हिंदू लड़की की मां का कहना है कि उनकी बेटी को इस तरह से फंसाया गया है कि आज वह हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. हमने अपनी बेटी की शादी को लेकर उसके भविष्य को लेकर बहुत सारे सपने संजोए थे.

मगर, उस लड़के समीर ने उसका ऐसा ब्रेनवॉश कर दिया है कि वह उसी को देख रही है. बातचीत करते-करते हिंदू युवती की मां का गला भर आया. उन्होंने कहा कि बेटी के द्वारा इस तरह से किए जाने से बहुत तकलीफ हो रही है. सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

CAPTCHA