Asli Awaz

Wipro की होगी सेंसेक्स से विदाई, Sensex में एंट्री लेगा Adani का ये शेयर

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र के एक सीमित दायरे में कारोबार किया. सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 75,410 अंक और निफ्टी 10 अंक गिरकर 22,957 अंक पर बंद हुआ. एलन मस्क ने आज दावा किया कि एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंच गया है.

अडानी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 24 जून को बीएसई के मुख्य बेंचमार्क सेंसेक्स में शामिल होने जा रहा है. अडानी पोर्ट सेंसेक्स में विप्रो की जगह लेगा. एशिया इंडेक्स प्राइवेट की ओर से शुक्रवार को इंडेक्स में बदलाव के नतीजे जारी किए गए. इसमें बताया गया कि 24 जून को अडानी पोर्ट सेंसेक्स में विप्रो की जगह लेगा. अडानी पोर्ट की सेंसेक्स में एंट्री ने बाजार को आश्चर्यचकित किया है, क्योंकि इस हफ्ते बाजार में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो की जगह सेंसेक्स में ले सकता है.

शुक्रवार को कारोबारी सत्र में भी अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. अडानी टोटल गैस 2.5 प्रतिशत बढ़कर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस करीब 0.50 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. हालांकि, अडानी एंटरप्राइजेज करीब सपाट बंद हुआ है. भारतीय बाजार में शुक्रवार के सत्र में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 7 अंक और निफ्टी 10 अंक की गिरावट के साथ क्रमश: 75,410 अंक और 22,957 अंक पर बंद हुआ.

CAPTCHA