Asli Awaz

Gujarat: हाईवे पर ऑटो की रेसिंग, लगाया जाता है सट्टा, रील्स के लिए लोगों की जान से खिलवाड़

सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए आजकल कई लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. कई बार देखने को मिलता है कि इंस्टाग्राम रील्स में वायरल होने के लिए जान जोखिम में डालकर बाइक और कार के स्टंट करते हैं. ऐसा ही एक मामला राजकोट से सामने आया है. इसमें कार और बाइक की नहीं, बल्कि ऑटो रिक्शों की रेसिंग हो रही है.

राजकोट के जामनगर हाई वे पर रिक्शा की रेसिंग होती है, जिसमें सट्टा भी लगाया जाता है और सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए रील्स भी बनाई जाती हैं. जामनगर रोड पर स्टेट हाई वे होने के कारण बड़ी संख्या ने वाहन भी निकलते हैं, जिनको इन लोगों की वजह से परेशानी होती है.

जामनगर रोड पर देर रात को तीन से चार ऑटो रिक्शा के बीच में रेस होती है. साथ में कई बाइक और कार चला रहे 50 से ज्यादा लोग पूरी रोड को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं. इसमें रिक्शों की स्पीड बहुत हाई रहती है और किसी भी वक्त एक्सीडेंट का भय रहता है. ऐसे में हाई वे पर जाने वाले अन्य व्हीकल सवार लोगों की जान का जोखिम रहता है.

मोशिन संधि नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि इन लोगो को शायद पुलिस का डर नहीं है. हालांकि, यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया है. मामले में राजकोट ट्रैफिक पुलिस की DCP पूजा यादव ने बताया कि इस प्रकार की घटना को लेकर राजकोट पुलिस गंभीर है.

उन्होंने बताया कि इस वीडियो में दिख रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इन लोगों की पकड़ लिया जाएगा और इन लोगों के खिलाफ ओवरस्पीड और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग का केस भी दर्ज होगा. अगर इस रेसिंग में सट्टा लगाने की बात सामने आती है, तो अलग से वो कारवाई भी की जाएगी.

CAPTCHA