Asli Awaz

About Us

श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी जी छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक प्रसिद्ध नाम हैं| कांग्रेस की गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित होकर शैलेश जी युवावस्था में ही कांग्रेस से जुड़े गये थे| युवा कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले शैलेश जी अपने राजनीतिक जीवन काल में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तथा संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभार की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं एवं छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं |

इस यूटयूब चैनल के माध्यम से शैलेश नितिन त्रिवेदी जी राष्ट्रनिर्माण में समर्पित अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा , स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा स्वतंत्रता के पश्चात देश के विकास के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्य की जानकारी देंगे| इस यूटयूब चैनल के माध्यम से कांग्रेस एवं सामाजिक समानता के विरोधी समूहों द्वारा कांग्रेस एवं स्वतंत्रता संग्राम में शामिल महापुरुषों की छवि धूमिल करने के कुत्सित प्रयासों का तथ्य सहित उचित जवाब दिया जायेगा| इस यूट्यूब चैनल का उद्देश्य देश के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए त्याग, तपस्या और बलिदान को आपके समक्ष प्रस्तुत करना हैं।

CAPTCHA