Asli Awaz

7वें चरण के लिए 1 जून को डाले जाएंगे वोट, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 6 चरणों के लिए मतदान डाले जा चुके हैं एवं आखिरी तथा सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार जोड़ों पर है. प्रधानमंत्री मोदी हो या कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़ तोड़ एक के बाद एक जनसभाएं कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के आगामी 7वें चरण में, आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगा. लोकसभा चुनाव 2024 एवं 18वीं लोकसभा के प्रतिनिधियों के चयन के लिए आम चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश और पंजाब में कुल 13 सीटें, पश्चिम बंगाल में 9 सीटें, बिहार में 8 सीटें, ओडिशा में 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश में 4 सीटें, झारखंड में 3 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीटों पर संसद सदस्य चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे. 7वें चरण में कुल 904 उम्मीदवार चुनावी रण में अपना किस्मत आजमा रहे हैं.
आई नजर डालते हैं बिहार के उन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर जहां सातवें चरण के लिए 1 जून, 2024 को चुनाव होने वाले हैं.

आखिरी फेज में बिहार में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
बक्सर
आरा
सासाराम
काराकाट
जहानाबाद
पाटलिपुत्र
पटना साहिब
नालंदा
इनमें नालंदा, काराकाट और जहानाबाद सीट 2019 के चुनाव में जेडीयू ने जीती थी, बाकी बीजेपी ने जीता था. इस चुनाव में बक्सर, काराकाट में NDA ने उम्मीदवार बदला है.
महागठबंधन की बात करें तो 3 सीट बक्सर, जहानाबाद और पाटलिपुत्र राजद लड़ रहा है. पटना साहिब और सासाराम कांग्रेस, आरा, काराकाट और नालंदा से माले ने अपना उम्मीदवार उतारा है.

वहीं, उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर सांसद प्रत्याशी तीसरी बार अपना किस्मत आजमा रहे हैं और 1 जून को वाराणसी की जनता उनके किस्मत का फैसला करेगी. गोरखपुर से भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रवि किशन दूसरी बार मैदान में है और उनके किस्मत का भी फैसला 1 जून को होगा. बिहार के काराकाट लोकसभा का भी चुनाव 1 जून को ही होगा यहां पर भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता और गायक पवन सिंह उपेंद्र कुशवाहा के सामने मैदान में हैं और इस लोकसभा सीट पर देशभर की नजरे टिकी हुई है. पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद दूसरी बार मैदान में है तो पाटलिपुत्र से लालू के पुराने साथी रहे राम कृपाल यादव भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट पर भी 1 जून को वोट डाले जाएंगे और यहां भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. मंडी से फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहीं हैं. वहीं, कद्दावर कांग्रेसी नेता विक्रमादित्य सिंह उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सीट की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के किस्मत का फैसला 1 जून को होगा.

कश्मीर के बारामूला सीट से एनसीपी प्रत्याशी उमर अब्दुल्ला सांसद चुने जाते हैं या नहीं इसका भी फैसला 1 जून को ही होना है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बैनर्जी बतौर सांसद प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं और इस सीट पर भी 1 जून को ही वोट डाले जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम एवं 7वें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितने दिग्गज अपने लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य बनकर आते हैं और किस क्षेत्र की जनता घर का रास्ता दिखाती है.

CAPTCHA