Asli Awaz

दिल्ली में 1 जून को होने वाली INDI गठबंधन की बैठक में TMC नहीं होगी शामिल

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता सोमवार को कहा है कि 1 जून को दिल्ली में होने वाली INDI गठबंधन की बैठक में मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी शामिल नहीं होगी.

तृणमूल कांग्रेस 1 जून को इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ”इंडिया टीम 1 जून को बैठक कर रही है. मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर उसी दिन चुनाव है. पंजाब, बिहार और यूपी में भी 1 जून को चुनाव है. एक तरफ चक्रवात है, दूसरी तरफ चुनाव है – मुझे ही सब कुछ करना है मेरी प्राथमिकता इन सबको देखना है.”
टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने कहा- ”सातवें चरण में हमारे सामने महत्वपूर्ण चुनाव है. बंगाल में 10 सीटों पर मतदान हो रहा है, जो किसी भी अन्य दिन से अधिक है. उस दिन कोलकाता और ग्रेटर कोलकाता की सभी सीटों पर मतदान होगा. यह TMC के लिए बड़ा चुनावी दिन है. इसके अलावा यूपी, बिहार और पंजाब में भी वोटिंग होगी। दिल्ली जाना व्यावहारिक नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4 जून के चुनाव परिणामों से पहले INDI गठबंधन के सदस्यों द्वारा गठबंधन की भविष्य और इसके कार्यप्रणाली पर समीक्षा और चर्चा करने की उम्मीद जताई है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस INDI गठबंधन के गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ रही है. INDI गठबंधन की पहली बैठक पिछले साल 23 जून को पटना में हुई थी, जबकि दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. तीसरी बैठक 31 और 1 अगस्त को हुई थी. इसी बैठक में विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने हिस्सा लिया था और लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया था.

INDI गठबंधन बनाने के लिए अट्ठाईस विपक्षी दल एक साथ आए थे. हालाँकि, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियाँ बाद में इस गठबंधन का साथ छोड़ NDA में शामिल हो गईं.

CAPTCHA