Asli Awaz

दिल्ली: नौरोजी नगर इलाके में दो DTC बसें आपस में टकराईं, एक यात्री घायल

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज 28 मई मंगलवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया जिसमें DTC की दो बसों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. राजधानी दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके में दो इलेक्ट्रिक DTC बसों के बीच टक्कर हुई है. ये टक्कर काफी जोरदार थी. इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिल रही है. इस हादसे में एक DTC बस का शीशा टूट गया. बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस का ढांचा पूरी तरह से बिगड़ गया. जबकि दूसरी बस के पिछले हिस्से में काफी नुकसान हुआ है. दरअसल यह दुर्घटना तब घटी जब एक बस दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी उस वक्त दोनों बसें आपस में टकरा गई गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी की इस घटना में जान नहीं गई.

इस हादसे के बाद इलाके के लोग इक्ट्ठे हो गए. सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. लोग हादसे के बाद बचाव के लिए दौड़े. दोनों नीले बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें हैं. पहली तस्वीर में देखकर लगता है कि आगे चलती बस को पीछे वाली बस ने जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा है. बाकी की जानकारी अभी मौके पर मौजूद लोगों के जरिए मिल रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक बस दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.

CAPTCHA