Asli Awaz

ये कैसा ट्रेंड, लाखों रुपये खर्च कर यहां चीखने-चिल्लाने आती हैं महिलाएं

गुस्से को किसी भी तरह से सही नहीं माना जाता. कहा ही जाता है कि क्रोध इंसान को खा जाता है, क्योंकि गुस्से में इंसान को होश ही नहीं रहता कि वो क्या गलत कर रहा है और क्या सही. इसीलिए लोग अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए तमाम तरह के उपाय करते रहते हैं, जिसमें योग से लेकर मेडिटेशन तक शामिल है, पर क्या आप जानते हैं कि गुस्से को शांत करने के लिए आजकल अनुष्ठान भी कराए जा रहे हैं? जी हां, अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में ‘रेज रिचुअल्स’ यानी क्रोध अनुष्ठान आजकल एक नया ट्रेंड बन गया है.

ये ट्रेंड कुछ ऐसा है कि जंगल के बीच में पार्टियां होती हैं, जहां लाखों-लाखों रुपये खर्च करके महिलाएं जाती हैं और चीखती-चिल्लाती हैं, फिर अपने गुस्से को शांत करने की कोशिश करती हैं. इतना ही नहीं, वो बीच जंगल में तोड़फोड़ भी मचाती हैं और ये सब वो तब तक करती रहती हैं जब तक कि उनका गुस्सा शांत न हो जाए. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पार्टियों में जाने और क्रोध अनुष्ठान में शामिल होने के लिए महिलाएं करीब 5-6 लाख रुपये तक खर्च करती हैं.

अपना गुस्सा उतारने आती हैं महिलाएं

मिया मैजिक के नाम से मशहूर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आजकल अमेरिका में ‘रेज रिचुअल्स’ यानी क्रोध अनुष्ठान का आयोजन कर रही हैं, जिसमें काफी सारी महिलाएं अपना गुस्सा उतारने आती हैं. मिया मैजिक को मिया बैंडुची के नाम से भी जाना जाता है. वह एक साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर हैं. यूएसए टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मिया कहती हैं, ‘कुछ विशेष भावनाएं हैं, जिन्हें हम सभी को महसूस करने की जरूरत होती है. जिस तरह पुरुषों को रोने की जरूरत होती है, क्योंकि उनके लिए रोना बहुत फायदेमंद होता है, उसी तरह महिलाओं को अपना गुस्सा निकालने की जरूरत होती है’.

फ्रांस में होगा ये अजीबोगरीब आयोजन

मिया बताती हैं कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने ऐसे बहुत से समारोह आयोजित किए हैं. आने वाले अगस्त महीने में वह फ्रांस में एक समारोह का आयोजन करने वाली हैं, जिसकी लागत 6,500 डॉलर से लेकर 8,000 डॉलर तक आएगी.

CAPTCHA