Asli Awaz

लॉ कॉलेज में पीट-पीटकर मारे गए हर्ष राज के लिए उबला पटना, एक आरोपी अरेस्ट

पटना बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की सोमवार को लॉ कॉलेज के पास लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वैसे इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्टूडेंट की मौत के विरोध में मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र-छात्रों ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर सैदपुर हॉस्टल के छात्र थे. साथ ही अशोक राजपथ को कुछ देर के लिए जाम करने की कोशिश की.

थोड़ी देर बाद पुलिस प्रशासन वहां पहुंची और छात्रों को समझाया की चुनाव का वक्त है और यहां पर हंगामा न करें. छात्र फिर पटना कॉलेज कैंपस में घुस गए और काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे. काफी समझाने के बाद वहां से फिर लौट गए. छात्रों की मांग है कि हर्ष राज की हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उनका कहना है कि पटना विश्वविद्यालय में या पहला मौका है कि इस प्रकार से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. छात्रों में कई बार आपस में झगड़ा हुआ करता था, लेकिन इस तरह पीट-पीट कर हत्या का मामला पहली बार हुआ है.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

छात्र नेता हर्ष राज मर्डर केस में पटना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है उसका नाम चंदन कुमार है. चंदन पटना जिले के अमहरा बिहटा का रहने वाला है. वह पटना यूनिवर्सिटी के जैक्सन हॉस्टल में रहता है. पटना पुलिस इस मामले में बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

लॉ कॉलेज के बाहर हुई थी छात्र की पिटाई

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पटना में लॉ कॉलेज में परीक्षा देने आए एक छात्र के साथ कुछ लोगों ने गेट के बाहर मारपीट की है. उसे घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके की है. इस कारण पटना विश्वविद्यालय को बंद रहा और परीक्षाएं भी स्थगित रही.

छात्र की हत्या पर सियासत गरमाई

पटना में लॉ कॉलेज के बाहर युवक की हत्या से सियासत भी गरमा गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. लगातार हत्याएं हो रही है. पटना में भी एक युवक की हत्या हो गई है. बिहार में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. दोषी को तुरंत अरेस्ट करना चाहिए . वहीं आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि छात्र की हत्या जिस तरीके से की गई उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. नीतीश कुमार बताएं कि इसे किस तरह के शासन का नाम दिया जाए. बीजेपी के लोग 15 साल का सवाल उठाते हैं, लेकिन बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है.

CAPTCHA