Asli Awaz

रेप के आरोपी हिस्ट्रीशीटर का शॉर्ट एनकाउंटर, ग्वालियर में घर में घुसकर युवती से किया था दुष्कर्म

ग्वालियर में 22-23 मई की रात को घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ऐसे हुई कार्रवाई
मंगलवार सुबह पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग कर दी। एक गोली इंदरगंज टीआई की थाना गाड़ी में लगी है। जवाब में सीएसपी अशोक सिंह जादौन की टीम ने गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर हॉस्पिटल पहुंचाया है।

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इंदरगंज में छह दिन पहले हुई सनसनीखेज रेप की घटना के बाद से पुलिस की टीमें लगातार दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में लगी थीं। CCTV कैमरों में फुटेज मिले थे जिसमें लाल रंग की ई-बाइक नजर आई थी। एक अन्य स्पॉट पर फुटेज देखने पर ई-बाइक पर आखिरी में छह नंबर लिखा दिख रहा था। जब पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि ऐसी ही एक ई-बाइक का इस्तेमाल गोहद भिंड निवासी बदमाश कोमल भदकारिया (खटीक) कर रहा है। जिस पर पुलिस ने उस पर निगरानी बनाई तो पता लगा कि मंगलवार सुबह वह चीनौर रोड होता हुआ शहर छोड़ने की तैयारी में है।जिस पर पुलिस ने चीनौर रोड पर घेराबंदी की।

चीनौर रोड पर बदमाश से पुलिस का आमना-सामना हुआ है। बदमाश ने पुलिस को देखते ही अपने पास रखे अवैध हथियार से पुलिस पर फायर कर दिया। गोली टीआई इंदरगंज की जीप में आकर लगी और पुलिस टीम किस्मत से बच गई। तत्काल पुलिस जवानों ने अलर्ट पॉजिशन में आकर जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली कोमल खटीक के पैर में जा लगी और वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। खून तेजी से बह रहा था, इसलिए उसे लेकर पुलिस टीम जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंची है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश कोमल खटीक भिंड, मुरैना व ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर है। वह आदतन अपराधी है। उस पर शहर के पड़ाव थान में लूट, पुरानी छावनी में लूट, बहोड़ापुर व इंदरगंज में दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं। पुलिस इसका मुरैन और भिंड से भी क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है।

CAPTCHA