Asli Awaz

किम जोंग ​​​​​​​गुब्बारों से साउथ कोरिया में कचरा भिजवा रहे: 24 घंटों में 150 बैलून पहुंचे; साउथ कोरिया बोला…

नॉर्थ कोरिया अपने पड़ोसी देश पड़ोसी साउथ कोरिया में बैलून के सहारे कचरे के बैग भेज रहा है. साउथ कोरिया की मिलिट्री ने इस बात की पुष्टि की है. अमेरिकी मीडिया CNN के मुताबिक, मंगलवार रात को नॉर्थ कोरिया से पहली बार बैलून पहुंचने शुरू हुए थे. इसके बाद बुधवार सुबह यहां 150 गुब्बारे देखे गए. साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं. इस 2 बड़े गुब्बारों को रस्सी से बांधा गया है. इस रस्सी में एक प्लास्टिक बैग भी बंधा है, जिसमें कचरा भरा हुआ है. इससे साउथ कोरिया की कई सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा हो गया है. साउथ कोरिया की सरकारी एजेंसिया इसकी जांच कर रही हैं.

साउथ कोरिया बोला- देश में कुछ भी गलत हुआ तो नॉर्थ कोरिया जिम्मेदार होगा
JCS ने कहा कि ऐसा करके नॉर्थ कोरिया अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है. साथ ही यह हमारे देश के नागरिकों की जान के लिए भी खतरा है. JCS ने कहा कि वे नॉर्थ कोरिया अपनी हरकत रोकने की चेतावनी देते है. अगर इसकी वजह से साउथ कोरिया को कोई भी नुकसान हुआ, तो इसके लिए वही जिम्मेदार होंगे.

इसके अलावा साउथ कोरिया की क्षेत्रीय सरकारों ने उत्तरी प्रांतों में रह रहे नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. उन्हें किसी भी संदिग्ध सामान से दूर रहने की सलाह दी गई है. नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया KCNA के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि साउथ कोरिया अकसर अपने प्रोपैगेंडा से जुड़े पर्चे नॉर्थ कोरिया पहुंचाता रहता है.

साउथ कोरिया से आने वाले सामान के विरोध में नॉर्थ कोरिया ने उठाया कदम
इसके अलावा वह कई बार दवाइयां, खाना, रेडियो और साउथ कोरिया की खबरों और टीवी शोज की रिकॉर्डिंग वाली पेन-ड्राइव्स भी वहां भेजता रहता है. दरअसल, नॉर्थ कोरिया में पड़ोसी देश साउथ कोरिया से जुड़ी खबरें और टीवी शो देखने पर बैन लगा हुआ है.

साउथ कोरिया के लोग इन सामानों को गुब्बारों, ड्रोन्स और बोतलों के जरिए भेजता है. हालांकि, साउथ कोरिया की संसद साल 2020 में इस पर बैन लगा चुकी है. नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि पर्चों के जरिए साउथ कोरिया मिलिट्री एक्शन से जुड़ी अहम जानकारियां भी एक्सचेंज कर सकता है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.

नॉर्थ कोरिया के उप रक्षा मंत्री किम कैंग II ने कहा है कि जल्द ही साउथ कोरिया में सीमा के पास के इलाकों और कई दूसरे हिस्सों में कचरा इकट्ठा हो जाएगा. तब उन्हें पता चलेगा कि इसे हटाने में कितनी मेहनत लगती है. अगर कोई भी नॉर्थ कोरिया की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा पहुंचाएगा, तो हम उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे.

बैन के बावजूद नॉर्थ कोरिया में किम जोंग के खिलाफ पर्चे भिजवा रहे साउथ कोरियाई नागरिक

साउथ कोरिया की संसद ने 2020 में एक बिल पास किया गया था. इसके तहत नॉर्थ कोरिया में पर्चे भेजने, सीमा से लगे इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए प्रोपैगेंडा फैलाने जैसी चीजों पर बैन लगा दिया गया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए कानून के बावजूद लोगों ने वहां सामान भेजना जारी रखा.

नॉर्थ कोरिया से भागकर साउथ कोरिया आए पार्क संग-हाक पिछले 15 सालों से अपने शहर में सामान भिजवाते आए हैं. उनका कहना है कि इसके जरिए वे नॉर्थ कोरिया के लोगों को बाहरी दुनिया की एक झलक देना चाहते हैं. इस महीने की शुरुआत में पार्क के संगठन ने बताया था कि उन्होंने नॉर्थ कोरिया में 20 गुब्बारे भिजवाए हैं. इनमें 3 लाख पर्चे थे, जिसमें किम जोंग की निंदा की गई थी. इसके अलावा 2 हजार USB स्टिक के जरिए K-पॉप गाने और दूसरे वीडियो भी भेजे गए थे.

नॉर्थ कोरिया में बैन साउथ कोरिया का म्यूजिक-डांस

नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच तनातनी रहती है. इसके चलते नॉर्थ कोरिया के लोग साउथ कोरिया में बने शो और फिल्में नहीं देख सकते हैं. दरअसल, साउथ कोरियन ड्रामा और म्यूजिक की लोकप्रियता बढ़ते देख नॉर्थ कोरिया ने 2020 में एक कानून पास किया था. इसके तहत आइडियोलॉजिकल और कल्चरल टूल को नियंत्रित करने के लिए विदेशी सूचना और इसके प्रभाव पर बैन लगाया गया.

कानून के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में अगर कोई भी विदेशी और खास तौर पर साउथ कोरिया का ट्रेडिशनल डांस करते हुए, गाना गाते या इस बारे में बात करते मिलता है तो उसे और उसके पेरेंट्स को 6 महीने की सजा दी जाएगी. नॉर्थ कोरिया में हाई स्कूल में पढ़ने वाले 2 बच्चों को 2022 में सजा-ए-मौत दी गई थी. रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्टूडेंट्स की उम्र 15-16 साल थी. उन्हें सरेआम भीड़ के सामने गोली मार दी गई. दोनों स्टूडेंट्स ने अपने दोस्तों में कई कोरियन ड्रामा डिस्ट्रिब्यूट किए थे.

CAPTCHA