Asli Awaz

ट्रक-कार भिड़ंत में समिति प्रबंधक की मौत, 4 दिन पहले ही हुई थी शादी, हाईकोर्ट से लौटने के दौरान हादसा

रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ 2 समिति प्रबंधक हाईकोर्ट से मंगलवार की रात घर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार की बिलासपुर-अंबिकापुर एनएच पर अंबिकापुर शहर से लगे सांड़बार के पास ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं एक समिति प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत भी गंभीर है। मृत समिति प्रबंधक की 4 दिन पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी सहकारिता निरीक्षक हैं।

बलरामपुर रामानुजगंज जिले से कई समिति प्रबंधक हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट से काम निपटने के बाद महाराजगंज समिति प्रबंधक दीपक मिंज अपने साथी चांदो समिति प्रबंधक फिरोज अंसारी के साथ बलेनो कार से वापस लौट रहे थे।

अंबिकापुर पहुंचने से करीब 4 किमी पहले सामने से आ रहे ट्रक से उनकी रात 9 बजे जबरदस्तभिड़ंत हो गई। हादसे में दीपक मिंज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मणिपुर पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां फिरोज की हालत नाजुक है।

23 मई को दीपक की हुई थी शादी
दीपक की शादी 23 मई को हुई थी, जबकि 24 मई को रिसेप्शन था। दीपक रामानुजगंज से लगे ग्राम आरागाही का रहने वाला था। घटना से पूरे जिले के समिति प्रबंधकों में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृत दीपक की पत्नी सुष्मिता किरण एक्का सहकारिता निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनकी हाथों की मेंहदी भी नहीं छुटी थी और उनका सुहाग उजड़ गया। इस घटना से वह सदमे में हैं।

जिला खाद्य अधिकारी के दबाव की वजह से गए थे हाई कोर्ट
हाईकोर्ट गए समिति प्रबंधकों ने बताया कि फूड ऑफिसर द्वारा जिले के सभी समिति प्रबंधकों पर लगातार भारी दबाव बनाया जा रहा था। समिति प्रबंधकों का कहना है कि धान का उठाव जीरो हो चुका था, परंतु लंबे समय तक उठाव नहीं होने कारण सभी बोरा में सुखती 1- 3 किलो हो गया था। इसकी भरपाई के लिए दबाव बनाया जा रहा था, इसी वजह से वे हाई कोर्ट गए थे।

CAPTCHA