सूर्यापेट: तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में बैलों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी तमिलनाडु के रहने वाले हैं. गोवंश तस्करी का मामला जिले के मथमपल्ली मंडल की है. यहां मट्टापल्ली चेक पोस्ट से अवैध तरीके से कंटेनर में बैलों को लादकर ले जाया जा रहा था. वहीं, कंटेनर के भीतर रहने की वजह 16 बैलों की मौत दम घुटने की वजह से हो गई. जानकारी के मुताबिक, बैलों को लादकर सूर्यापेट से आंध्र प्रदेश भेजा जा रहा था. पुलिस जांच कर रही है.