Asli Awaz

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने पाकुड़ में की जनसभा, कहा- JMM और कांग्रेस चोर-चोर मौसेरा भाई

राजमहल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पाकुड़ पहुंचे. यहां लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पाडेरकोला गांव स्थित फुटबाल मैदान में आयोजित जनसभा में भाग लिया और प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में आगामी 1 जून को लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही JMM और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

सभा के दौरान CM ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य एक साथ बना और छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 साल भाजपा को मौका दिया और आज विकास के मामले में झारखंड से कहीं आगे हैं. हमारा राज्य और वहां की जनता काफी खुश है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं झारखंड खनिज संपदाओं से भरा है लेकिन झारखंड में कांग्रेस और JMM ने सिर्फ लूटपाट किया, जिसके कारण यहां विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में गरीबों के पैसे को JMM और कांग्रेस ने लूटा है.

सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जल, जंगल और जमीन को लूटा है, जिसके कारण आज जेल में बंद है. वहीं, कांग्रेस के आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से करोड़ों रुपये मिले हैं. साथ ही धीरज के घर 350 करोड़ रुपये मिले हैं. ये सब राशि जनता की है और ये कांग्रेस-जेएमएम के नेता अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए सारे रुपये को दबा बैठे थे.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो चोर-चोर मौसरा भाई है. इस बीच विष्णुदेव साय ने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं के बारे में बताया और इसके बाद राजमहल प्रत्याशी को जिताकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से अपील की.

CAPTCHA