Asli Awaz

महिला के लापता होने की शंका में युवक के पिता की हत्या, भाई व रिश्तेदारों ने हॉकी व चाकू से हमला कर ली जान

कालूखेड़ा। महिला के लापता होने की शंका में कालूखेड़ा-कंसेर मार्ग पर एक युवक के बुजुर्ग पिता की महिला के भाई व रिश्तेदारों ने हॉकी व चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम कांडरवासा निवासी 27 वर्षीय महिला कुछ समय से ग्राम कंसेर स्थित अपने मायके में रही थी। दो दिन पहले वह लापता हो गई। उसके स्वजन ने 28 मई को कालूखेड़ा थाने पर उसकी गुमशुदगी कराई थी।

उसके स्वजन को शंका थी कि गांव के ही किसान 70 वर्षीय मांगीलाल जाट पुत्र मेघाजी जाट निवासी ग्राम कंसेर का छोटा पुत्र 28 वर्षीय बकंट जाट उर्फ बंटू महिला को अपने साथ कहीं ले गया है। मामले में मांगीलाल को कालूखेड़ा थाने पर बुलाया गया था। वे बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाने गए थे और कुछ देर बाद बाइक पर गांव के समरथ भूरिया के साथ वापस घर लौट रहे थे।

तभी कालूखेड़ा से एक किलोमीटर दूर कृषि विज्ञान केंद्र के पास महिला के भाई आरोपित दशरथ दास बैरागी व दो अन्य रिश्तेदारों ने रोककर मांगीलाल जाट पर हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कालूखेड़ा थाने तथा वहां से जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद मांगीलाल को मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया। दोपहर में उन्हें मेडिकल कालेज लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डाॅक्टर ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित किया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।

CAPTCHA