Asli Awaz

Mr & Mrs Mahi Advance Booking: जान्हवी और राजकुमार की फिल्म के रिलीज से पहले ही बिक गए इतने टिकट

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही बज बना हुआ है. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. फिल्म रिलीज होने में अब बस एक दिन ही बाकी है और एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसे अच्छी एडवांस बुकिंग मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की PVR, Inox और सिनेपोलिस जैसी टॉप नेशनल चेन्स में 57000 टिकट बिक चुकी हैं. कहा जा रहा है कि एडवांस बुकिंग खत्म होने से पहले फिल्म के 1 लाख टिकट बिक सकते हैं.

जान्हवी और राजकुमार की फिल्म सिनेमा लवर्स डे के मौके पर 31 मई को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म को फायदा मिल सकता है. इधर सिनेमा लवर्स डे पर सभी फिल्मों के टिकट महज 99 रुपये में मिलने वाले हैं. फिल्म देखने के लिए पहले दिन ज़्यादा से ज़्यादा लोग सिनेमाघरों में जाएंगे. इसलिए कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 5 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. जान्हवी और राजकुमार पहले फिल्म रूही में एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.90 करोड़ थी.

सिनेमा लवर्स डे

सिनेमा लवर्स डे की बात की जाए तो, इसकी शुरुआत साल 2022 में हुई थी. उस वक्त सभी फिल्मों के टिकट 75 रुपये में बिके. फिर साल 2023 में दूसरा सिनेमा लवर्स डे मनाया गया. इसे भी पब्लिक ने काफी पसंद किया और काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब इस साल 23 फरवरी को पहले ही सिनेमा लवर्स डे मनाया जा चुका है. इस दौरान यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ रिलीज हुई थी. लेकिन इस साल सिनेमा लवर्स के लिए ये खास दिन एक बार फिर से मनाया जा रहा है. इस बार ये 31 मई को है, जिस दिन जान्हवी की फिल्म आ रही है.

फिल्म की कहानी

मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इसकी स्टोरी एक कपल पर है, जो क्रिकेट लवर हैं. दोनों को क्रिकेट खेलना और देखना काफी पसंद है. वो शादी के बाद अपने सपनों को पूरा करते हैं. अब देखना होगा कि एडवांस बुकिंग का कितना फायदा फिल्म को मिलता है और फिल्म कितनी कमाई करती है.

CAPTCHA