Asli Awaz

‘फ्रॉड हैं सनी देओल’ प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप, शिकायत दर्ज

सनी देओल एक मुसीबत में फंस गए हैं. उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने उनपर चीटिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने सनी को 2016 में एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था. एक्टर ने फिल्म साइन की, एडवांस भी लिया लेकिन कभी काम शुरू नहीं किया.

मीडिया से बातचीत में सौरव गुप्ता ने बताया सनी लगातार फिल्म को टाल रहे हैं. पैसे लेने के बावजूद वो इसे शुरू नहीं कर रहे हैं. सौरव ने कहा- हमने उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर 1 करोड़ रुपए दिए थे. हमारी फिल्म शुरू करने के बजाय, उन्होंने 2017 में आई पोस्टर बॉयज पर काम किया. मैंने उन्हें 2.55 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए और उनकी रिक्वेस्ट पर स्क्रिप्ट और डायरेक्टर भी बदल दिए. हमने शूटिंग शुरू करने के लिए स्टूडियो भी बुक किए, लेकिन सब बेकार गया. हमें उनके और उनकी टीम ने धोखा दिया है.

सौरव ने ये भी इल्जाम लगाया कि सनी ने तय किए अग्रीमेंट में बदलाव किया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सनी ने और ज्यादा पैसे हड़पने के लिए एक समझौता भी किया था. उन्होंने कहा- हमने 4 करोड़ रुपये साइनिंग अमाउंट तय किया था, लेकिन जब हमने समझौता देखा, तो उसमें 8 करोड़ रुपये थे. उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग अमाउंट के तौर पर 2 करोड़ रुपये भी जोड़े थे. जब मैंने इन बातों को बताया, तो उनकी टीम ने हमें कोई जवाब नहीं दिया. हमने नोटिस भी भेजा, लेकिन उनकी टीम ने कहा कि वो देश में नहीं हैं.

पूछने पर कि इस मामले से उन्हें अब क्या उम्मीदें हैं, तो सौरव गुप्ता ने कहा कि उन्हें बस न्याय चाहिए. वो बोले- मैं एक बाहरी व्यक्ति हूं जो फिल्म बनाने और रोजगार पैदा करने के लिए इंडस्ट्री में आया था. हालांकि, मुझे धोखा दिया गया और मुझे नहीं पता कि इसका अंत कहां होगा. मैंने अपनी मेहनत की कमाई एक शक्तिशाली व्यक्ति के हाथों खो दी है. सनी से अब उन पैसों का सही इस्तेमाल करने की कोई उम्मीद नहीं है, मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं. मैं अपना पैसा वापस पाना चाहता हूं.

बातचीत के दौरान सौरव गुप्ता काफी भावुक हो उठे और रो भी पड़े. वो बोले- सनी देओल एक जाने माने एक्टर ही नहीं सांसद भी हैं. जब मैं कम्प्लेंट फाइल करने के लिए गया था, वहां किसी ने मेरा भरोसा नहीं किया. कोई मुझे सपोर्ट करने के लिए तैयार नहीं.

सौरव गुप्ता ने बताया कि हो सकता है गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल ने अपना रुख बदल लिया हो, लेकिन वो इस पर यकीन नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस बारे में सोचा भी नहीं था, क्योंकि मैं लंबे समय से उनके संपर्क में हूं. मैं उनके साथ काम करना चाहता था और उन पर भरोसा करता था. अब ये टूट चुका है. मेरी सोच ये है कि अगर चीजें ठीक से नहीं चल रही हैं, तो दूसरों को धोखा देने के बजाय बैठकर बात करनी चाहिए.

इस पूरे मामले में अब तक सनी देओल की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

CAPTCHA