मॉस्कोः रूस के राष्ट्रपति पुतिन का अल्ताई स्थित मकान के जलकर राख हो जाने की खबर सामने आ रही है. रूसी मीडिया के अनुसार अल्ताई में पुतिन के आवास में आग लगने की खबर है. रूसी टेलीग्राम चैनल ने बताया है कि अल्ताई गणराज्य के ओंगुडेस्की जिले में क्रेमलिन शासक व्लादिमीर पुतिन के निवास में से एक इमारत आग से लगभग पूरी तरह से जल गई. सूत्रों के अनुसार पुतिन यहां मेडिसिनल बॉथ (चिकित्सीय स्नान) के लिए आते थे. पुतिन के इस मकान पर यूक्रेन की सेना ने हमला किया है या आग लगने का कोई और रहस्यमयी कारण है. इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कोई सूचना सामने नहीं आ पा रही है.
रुसी राष्ट्रपति पुतिन का मकान जलकर हुआ खाक, यूक्रेन ने किया हमला या लगी रहस्यमयी आग?
