Asli Awaz

‘केजरीवाल ना मुझसे मिलने आए, ना ही कॉल किया’, मारपीट मामले में बोलीं स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में जब मुझे बुरी तरह पीटा, तब वह मुझे बचाने के लिए नहीं आए. साथ ही कहा कि केजरीवाल ने ना तो मुझे कॉल किया, ना ही वह मुझसे मिलने आए. कहीं भी उन्होंने मेरा सहयोग नहीं किया. केजरीवाल और पूरी पार्टी बिभव के साथ खड़े हैं.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि जब मैंने उनके (बिभव) खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तो उन्होंने भी ऐसा ही किया. पार्टी का नेतृत्व और संसाधनों का इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया गया. हर दिन मुझे पीड़ित के तौर पर शर्मिंदा किया गया और मेरे कैरेक्टर को बदनाम किया गया.

स्वाति ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद बिभव कुमार के साथ लखनऊ और अमृतसर गए. जैसे ही दिल्ली पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार किया, तो अरविंद केजरीवाल और पार्टी का पूरा नेतृत्व सड़कों पर उतर आया और बिभव की गिरफ्तारी का विरोध किया.

AAP सांसद ने कहा कि मुझे ऐसा दिखाने की कोशिश की गई, जैसे वो हीरो हैं और मैं विलेन हूं. आज मैं इस पूरी लड़ाई में अकेली रह गई हूं, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने विभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मैं यह लड़ाई अकेले लड़ रही हूं, लेकिन अंत तक लड़ूंगी, क्योंकि मुझे पता है कि मैंने जो कहा है वो पूरा सच है. इस लड़ाई में मेरी उम्मीद सिर्फ और सिर्फ कोर्ट से है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं, लेकिन मेरे केस में उन्होंने कोई बात करना या मेरे लिए स्टैंड लेना जरूरी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार ट्रॉमा में है. मैं 2006 से काम कर रही हूं, जब कोई पद या प्रतिष्ठा नहीं थी. 2 राज्यों में सरकार नहीं थी.

CAPTCHA