Asli Awaz

पुरी से आनंद विहार जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस पर गिरा हाईटेंशन तार, दो यात्री बुरी तरह झुलसे

सरायकेला : पुरी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस पर हाईटेंशन तार गिरने से दो यात्री बुरी तरह झुलस गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रांची रेल मंडल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई.दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाघमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से करंट लगने से झुलसे दोनों व्यक्तियों की जेब से आधार कार्ड मिले हैं. जिससे उनकी पहचान हुई. दोनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी 40 वर्षीय राज शंकर और 30 वर्षीय राहुल कुमार हैं.ट्रेन के यात्रियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12815 पुरी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी. इस दौरान सुईसा रेलवे स्टेशन के पास टाटानगर से गुजर रही थी, तभी लेंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास हाईटेंशन ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर गिर गया. जिससे ट्रेन की बोगी में करंट प्रवाहित होने लगा.

इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे दो यात्री बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

CAPTCHA