सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. विधानसभा की 32 सीटों में से 31 सीटों पर एसकेएम ने परचम लहराया है. वहीं, विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. वहीं, SDF को केवल एक सीट मिली है. श्यारी (SHYARI) से तेनजिंग नोरबू लम्था ने जीत दर्ज की है. सिक्किम में आज सुबह 6 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई थी. तीन बजे से पहले इसके फाइनल नतीजे आ गए. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था.