Asli Awaz

तपती गर्मी से बेहाल एक्ट्रेस, हिट स्ट्रोक के चलते आंख में जमा खून, बोली- दवाइयां चल रहीं…

भारतीय टीवी इंडस्ट्री में ‘दीया और बाती हम’ की ‘संध्या बिंदणी’ ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. इन दिनों दीपिका सिंह ‘मंगल लक्ष्मी’ सीरियल में नजर आ रही हैं. मुंबई में चल रही हीटवेव के बीच शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है. भयावह तरीके से बढ़ते तापमान के चलते अभिनेत्री की आंख में इंफेक्शन हो गया है. उनकी सीधी आंख में ब्लड क्लॉट हो गया है. हालांकि, अब वो ठीक हैं. दवाइयां चल रही हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि दीपिका 5 दिन में एकदम ठीक हो जाएंगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को शूटिंग के दौरान आंक में ब्लड क्लॉट की दिक्कत सामने आई. शूटिंग कर रही थीं जब दीपिका ने आंख में ब्लड क्लॉट देखा. आधे घंटे के अंदर दीपिका डॉक्टर के पास गईं. उन्होंने दवाइयां दीं. आंख में दवाई डालने के लिए कहा. साथ ही बताया कि 5 दिन में आंख एकदम ठीक हो जाएंगी. दीपिका का कहना है कि उन्हें डॉक्टर ने आंख पर स्ट्रेन डालने के लिए मना किया है. किसी भी तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचने के लिए भी कहा है.

दीपिका ने बातचीत के दौरान अपनी तकलीफ के बारे में कहा- “बतौर एक्टर हम लोगों को कई ऐसे सीन्स करने पड़ते हैं, जिन्हें हम चाहकर भी इग्नोर नहीं कर सकते. सीरियल में काफी रोने वाले सीन्स हैं जो मुझे करने थे. इमोशन्स दिखाने के लिए आपकी आंखें सबसे ज्यादा काम आती हैं. मेरी सीधी आंख में क्लॉट आया है. ऐसे में डायरेक्टर्स मेरी उल्टी आंख से शॉट लेने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, शूटिंग करने में दिक्कत हो रही है, लेकिन शो तो चलना है.”

“मैं काफी सालों से शूटिंग कर रही हूं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब मेरी आंख में ब्लड क्लॉट आया हो. हीटवेव ने सभी को परेशान किया हुआ है. मैं अपनी डायट का खास ध्यान रख रही हूं. नारियल पानी, छाछ और इलैक्ट्रोलाइट पी रही हूं. अभी के लिए चाय अवॉइड कर रही हूं. जब भी मैं कैमरे के सामने नहीं होती हूं तो आंखें बंद रखने की कोशिश कर रही हूं. मैं छुट्टी भी नहीं ले सकती, क्योंकि धारावाहिक में एक शादी शूट होना है जो बहुत जरूरी है. और मेरा उन सीन्स में रहना भी. पहले से मेरी आंख काफी हद तक ठीक हुई है.”

बता दें, दीपिका सिंह का धारावाहिक ‘मंगल लक्ष्मी’, दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. वजह सिर्फ एक है, वो है इसका इमोशनल प्लॉट. इसी के साथ दीपिका ने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि जब उन्हें अपनी सीन के लिए घंटों इंताजर करना पड़ता है तो वो इस दौरान क्या करती हैं.

CAPTCHA