Asli Awaz

एग्जिट पोल नतीजों से रॉकेट की रफ्तार से भागा बाजार, 15 मिनट में हुई 15.40 लाख करोड़ की कमाई

एग्जिट पोल के आने बाद शेयर बाजार पहली बार खुला. जिसके बाद बाजार में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी में पौने चार फीसदी तक की तेजी देखने को मिल चुकी है. जहां सेंसेक्स अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 800 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी.

अगर बात कंपनियों की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. वहीं अडानी के शेयरों में 16 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. टाटा ग्रुप के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. अगर बात निवेशकों की करें तो उन्हें बाजार खुलते ही 15.40 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर निवेशकों ने बाजार खुलते ही चुटकी में कैसे कमाई कर डाली.

इससे पहले 1 जून को आखिरी फेज का मतदान खत्म होने के बाद शाम को एग्जिट पोल का डाटा सामने आ गया. जिसमें बीजेपी या यूं कहें कि एनडीए को बंपर बढ़त दिखाई गई थी. कुछ एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार एनडीए को चुनाव परिणाम के दिन 400 से ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई दे सकती है. जिसका असर शेयर बाजार में 3 जून को दिखाई दिया है.

अगर 4 जून को चुनाव परिणाम एग्जिट पोल की ही तरह देखने को मिलते हैं तो शेयर बाजार में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकते हैं. जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में तेजी एग्जिट पोल के साथ-साथ बेहतर जीएसटी कलेक्शन, बेहतर जीडीपी के आंकड़ें, डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी और कच्चे तेल में गिरावट की वजह से भी देखने को मिल रही है.

निफ्टी 800 अंक उछला

दूसरी तरफ निफ्टी सूचकांक भी 800 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 23,337 अंक पर खुला. हालांकि कुछ देर बाद इसे 577 अंक की तेजी के साथ 23,107 अंक पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी के शेयरों में अडानी पोर्ट का शेयर सबसे ज्यादा करीब 9 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया. इससे पहले शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में निफ्टी 22500 के करीब बंद हुआ था.

बाजार खुलते ही रॉकेट बने ये शेयर

शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच BSE के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इनमें सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ड कैप में पावर ग्रिड (5.44%), NTPC (5.21%), M&M (5.00%), SBI (4.51%), L&T (4.38%), इंडसइंड बैंक (4.15) की उछाल देखने को मिल रही है.

मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, श्रीराम फाइनेंस 7.07%, हिन्द पेट्रो 7.03%, PFC 6.78% और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था.

वहीं बात करें स्माल कैप शेयरों की तो इस कैटेगरी में शामिल Praveg Share 10 फीसदी, Moschip 9.98 फीसदी, IRB 8.44 फीसदी और JWL 8.43 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और एलएंडटी में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. वहीं, निफ्टी सूचकांक में अडानी पोर्ट, श्रीराम फाइनेंस, अडानी एंटरटेनमेंट, पावर ग्रिड और बीपीसीएल पांच प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी और निफ्टी फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है.

निवेशकों को कमा डाले 15.40 लाख करोड़

निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ी हुई होती है. बीते महीने के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का मार्केट कैप 4,12,12,881.14 करोड़ रुपए था. जब आज बाजार खुला और सेंसेक्स 76,738.89 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया तो बीएसई का मार्केट कैप 4,23,33,957.40 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कुछ ही मिनटों में निवेशकों ने 15,40,003.76 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिए. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में बीएसई का मार्केट कैप 4,23,33,957.40 करोड़ रुपए पर कारोबार कर रहा है.

CAPTCHA