Asli Awaz

सलमान खान पनवेल केस: 5 जून तक रिमांड में भेजा गया 5वां आरोपी, शूटर्स को दिलाई थी रहने की जगह और गाड़ी

सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर हमला करने की साजिश रचने वालों में नवी मुंबई पुलिस ने एक और को गिरफ्तार किया है. रविवार 2 जून को पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के भिवानी से अरेस्ट किया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां से उसे 5 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान पर बिश्नोई गैंग गैलेक्सी अपार्टेमेंट पर नहीं, बल्कि उनके पनवेल फार्महाउस पर हमला करने वाला था और उनको जान से मारने वाला था. उसके लिए हथियार भी मंगा लिए थे. साथ ही एक्टर की गाड़ी की स्पीड से लेकर बाकी चीजों पर भी महीनों से नजर बनाए हुए थे. जब नवी मुंबई पुलिस को जानकारी हुई, तो उन्होंने इस मामले की छानबीन की और FIR दर्ज की. 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. अब इस मामले में एक और आरोपी पकड़ा गया है. जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का सदस्य है. साथ ही उसको 5 जून तक पुलिस रिमांड पर भी भेजा गया है.

नवी मुंबई पुलिस ने पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने की साजिश रचने वालों में से एक और आरोपी को अरेस्ट किया है. उस संदिग्ध की पहचान दीपक हवासिंह गोगलिया उर्फ जॉनी वाल्मीकी के रूप में हुई है. ये भिवानी का रहने वाला है और इसकी उम्र 37 साल बताई जा रही है. हरियाणा पुलिस ने इसके बारे में इनपुट शेयर किया था और उसी आधार पर इसे पकड़ा गया है.

CAPTCHA