Asli Awaz

सलमान खान से शादी करने पनवेल पहुंच गई दिल्ली की लड़की, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

Salman Khan Female Fan Arrest: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के प्रति फैंस की अलग ही दीवानगी है. सलमान की फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. उनकी फीमेल फैंस उन पर जान छिड़कती हैं लेकिन अब एक फीमेल फैन ने तो उनसे शादी की चाहत में उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस पर जमकर हंगामा किया है. बाद में उस महिला फैन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.

बता दें कि मुंबई के पास पनवेल में सलमान खान का शानदार फार्म हाउस मौजूद है. अपने फार्म हाउस में सलमान अक्सर समय बिताते हुए नजर आते हैं. अब यहां पर एक लड़की ने पहुंचकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में शिकायत पर पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया.

सलमान से शादी की मांग के साथ किया हंगामा

गिरफ्तार हुई लड़की दिल्ली की बताई जा रही है. महिला सलमान खान की जबरा फैन हैं और उसका सपना है कि उसकी शादी सलमान खान से हो जाए. इसी चाहत के साथ वो सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस के बाहर पहुंच गई और हंगामा करने लगी. हालांकि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की को अरेस्ट कर लिया.

24 साल है उम्र, दिल्ली से मुंबई अकेले आई लड़की

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अरेस्ट की गई लड़की की उम्र 24 साल है. लड़की की हालत गंभीर बताई गई थी. पुलिस उसे अरेस्ट करने के बाद काउंसिलिंग के लिए सोशल एंड इवेंजेलिकल एसोसिएशन फॉर लव नाम के एक NGO के पास लेकर गई थी. लड़की दिल्ली से अकेले सफर करके नवी मुंबई पहुंची थी. फिर पनवेल गई.

NGO संस्थापक ने दी यह जानकरी

सोशल एंड इवेंजेलिकल एसोसिएशन फॉर लव नाम के NGO के संस्थापक ने बताया कि लड़की को पुलिस 22 मई को हमारे पास लाई थी. उन्होंने कहा कि, ”22 मई को दिल्ली की महिला को हमारे आश्रय गृह में लाया गया था, और हमने उसकी हालत काफी गंभीर पाई, क्योंकि उसने हमारी बात मानने से इनकार कर दिया और कहती रही कि वह सलमान खान से शादी करना चाहती है. वह उनकी स्क्रीन छवि की पूरी तरह से दीवानी थीं.”

लड़की ने NGO से कही यह बात

वहीं NGO को लड़की ने बताया कि, ”मैं बचपन से सलमान की फिल्में देखती आ रही हूं और मासूमियत से सोचती थी कि मैं उनसे शादी कर सकती हूं. अब, पनवेल आने और यह सब (उपचार) करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत थी. वह (सलमान) अपनी जिंदगी जी रहे हैं और वह वैसे नहीं हैं जैसे वह फिल्मों में करते हैं.”

MGM हॉस्पिटल में एडमिट थी लड़की, थेरेपी के बाद घर लौटी

पुलिस ने पाया कि लड़की का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. वहीं NGO के संस्थापक ने बताया कि लड़की को कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसकी सूचना उसकी मां को भी दे दी गई थी. आठ दिन तक काउंसिलिंग और थेरेपी के बाद अब लड़की अपने घर दिल्ली वापस जा चुकी है.

CAPTCHA