बरेली: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मैकेनिक फर्स्ट ईयर के छात्र अभिषेक शर्मा निवासी हवाई अड्डा ने सहपाठी अजीत पुत्र फूल सिंह निवासी नवाबगंज को गाली गलौज के बाद बैग में रखा तमंचा निकालकर गोली मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले की सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम मौके पर पहुंचे, गंभीर हाउस में छात्र को मिनी बाइपास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत बताते हुए उसे भोजीपुरा के मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया है. जबकि आरोपित छात्र को पुलिस ने काॅलेज से हिरासत में ले लिया है.