रायपुर लोकसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है। 14 राउंड में वोटों की गिनती होगी। रायपुर लोकसभा के वोटों की गिनती सेजबहार सेंटर के अलावा बलौदाबाजार जिले में भी हो रही है। रायपुर जिले की 7 विधानसभा के अलावा बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा भी इसमें शामिल है।
बृजमोहन अग्रवाल की बढ़त करीब 1 लाख तक पहुंची
बृजमोहन अग्रवाल 90 हजार वोट से आगे हो गए हैं। उन्हें अब तक 1 लाख 67 हजार वोट मिल गए हैं। वहीं विकास उपाध्याय को 78 हजार 315 वोट मिले हैं।