Asli Awaz

बिलासपुर में आकाशीय बिजली से दो की मौत, देवी दर्शन करने गए थे श्रद्धालु

बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी रविवार को भनवारटंक स्थित मरहीमाता देवी दर्शन करने के लिए गए थे। इसी दौरान आंधी-बारिश के बीच बादल गरजने लगा और आकाशीय बिजली ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के ग्राम दैजा निवासी अश्वनी रजक (36) पिता बहोरन रजक अपने गांव के ही रामचंद साहू (20) पिता बिहारी साहू समेत 30 लोग रविवार को पिकअप में सवार होकर भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने केक लिए गए थे। सभी श्रद्धालु दोपहर में मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन करने के बाद पिकनिक मनाने के लिए गए थे।

आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच गिरी गाज
इस दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं, आसमान में गरजना के साथ बिजली चमकने लगी। सभी श्रद्धालु आसपास ही थे। इस दौरान आकाशीय बिजली ने श्रद्धालुओं को चपेट में ले लिया। इस घटना में दो लोग बुरी तरह से झुलस गए और पांच अन्य श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी वहां के लोगों ने बेलगहना चौकी पुलिस को दी। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए कोटा स्थित अस्पताल भेजा गया।

CAPTCHA