Asli Awaz

Lok Sabha Election Result 2024: अन्नामलाई, माधवी लता… फिसड्डी रहे बीजेपी के फर्स्ट टाइमर

मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. फिलहाल रुझानों में कई दिग्गज पिछड़ते नजर जा रहे हैं. तेलंगाना और तमिलनाडु की बात करें तो यहां से BJP के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे दो दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ सकता है. तेलंगाना के हैदराबाद सीट से माधवी लता और तमिलनाडु के कोयंबटूर सीट से अन्नामलाई रुझानों में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र के अमरावती सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नवनीत राणा कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखडे से 21 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं.

भाजपा ने हैदराबाद सीट से माधवी लता और कोयंबटूर सीट से अन्नामलाई पर भरोसा जताया था, लेकिन दोनों पार्टी के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. खबर लिखे जाने तक हैदराबाद सीट से माधवी लता AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी से 2 लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं, जबकि कोयम्बटूर सीट से अन्नामलाई DMK के गणपति राजकुमार पी से 24 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. ये दोनों बीजेपी के ऐसे चेहरे हैं, जिनपर पार्टी ने बहुत भरोसा जताया था और इन्हें पहली बार टिकट दिया था.

2018 में BJP में शामिल हुईं माधवी लता
माधवी लता एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ भी हैं. उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है. माधवी ने 2008 की फिल्म ‘नचावुले’ में मुख्य भूमिका में अपनी शुरुआत की. फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और तीन नंदी पुरस्कार जीते. बाद में उन्होंने स्नेहीटुडा (2009), अरविंद 2 (2013), और अंबाला (2015) जैसी फिल्मों में अभिनय किया. 2018 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और 2019 आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में गुंटूर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा.

2019 में ओवैसी को हैदराबाद से 517,471 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के उम्मीदवार डॉ. भगवंत राव को 235,285 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर टीआरएस के पुस्थे श्रीकांत रहे.

एग्जिट पोल में अन्नामलाई के हारने के मिले थे संकेत
लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला रहा. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार और एआईएडीएमके के जी रामचंद्रन से कड़ी चुनौती मिल रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने अपने नतीजों में संकेत दिया था कि कोयंबटूर सीट से डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार जीत दर्ज कर सकते हैं. हालांकि, अन्नामलाई ने अनुमानों को सिरे से खारिज किया और जीत का दावा किया.

कोयंबटूर सीट से फिलहाल सीपीएम नेता पीआर नटराजन सांसद हैं. 2019 के चुनाव में उन्होंने डीएमके और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. नटराजन को 45.85 फीसदी वोट मिले थे, जबकि इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 31.47 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

चुनाव नतीजों को लेकर तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई पर कटाक्ष करते हुए डीएमके कार्यकर्ता अन्नामलाई की तस्वीर वाली बकरी को गले में लटकाकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे. कोयंबटूर में डीएमके कार्यकर्ताओं ने मटन बिरयानी बांटी. अन्नामलाई को तमिलनाडु में उनके आलोचक मज़ाक में “आडू” (अर्थात बकरी) कहते हैं.

CAPTCHA