Asli Awaz

वडोदरा सीट पर फिर बीजेपी का कब्जा, हेमांग जोशी ने लहराया जीत का परचम, 582126 वोट से जीते

गुजरात की हाई प्रोफाइल सीट वडोदरा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमंग जोशी को शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने 582126 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की. हेमांग जोशी को कुल 873189 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी जसपाल सिंह को बनाया. कांग्रेस ने नेता जसपाल को कुल 291063 वोट मिले. तीसरे नंबर पर अमित कुमार रहे जिन्हें मायावती की बहुजन समाज पार्टी से टिकट दिया गया था. अमित कुमार को कुल 7529 वोट मिले.

वडोदरा में तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग हुई. इस बार यहां 61.33 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के टिकट पर हेमांग जोशी और कांग्रेस के टिकट पर जसपाल सिंह के बीच रहा.

साल 2019 में यहां कुल 68.18 फीसदी वोटिंग हुई थी और बीजेपी के उम्मीदवार व निवर्तमान सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट 5 लाख 89 हजार वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्हें कुल 8 लाख 83 हजार 719 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत चंदूभाई पटेल को महज 2 लाख 94 हजार वोटों पर ही संतोष करना पड़ा था.

1998 से वडोदरा में जीत रही बीजेपी

साल 1998 से लगातार वडोदरा लोकसभा सीट जीत रही बीजेपी की रंजनबेन भट्ट इस समय निर्वतमान सांसद हैं और वह दो बार से जीत रहीं है. साल 2014 में वह पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सीट से इस्तीफा देने की वजह से हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरीं थी और 5 लाख 26 हजार 763 वोट पाकर 3 लाख 29 हजार वोटों के अंतर से जीत गई थीं. उस समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नरेन्द्र अम्बालाल रावत को शिकस्त दिया था. इस चुनाव में नरेंद्र रावत को महज 1 लाख 97 हजार वोट मिले थे.

पीएम मोदी भी लड़ चुके हैं यहां से चुनाव

साल 2014 के आम चुनावों में इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 लाख 70 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मधुसूदन मिस्त्री को हराया था. यह चुनाव नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते लड़ा था. हालांकि बनारस लोकसभा सीट से भी जीतने की वजह से उन्होंने वडोदरा सीट पर इस्तीफा दे दिया था. साल 1991 में इस लोकसभा सीट से रामायण धारावाहिक की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया भी यहां से जीत कर संसद पहुंच चुकी हैं.

इसके अलावा यहां से तीन बार बड़ौदा के गायकवाड़ राजघराने के तीन सदस्य सांसद चुने जा चुके हैं. सात विधानसभा सीटों को मिलाकर गठित वडोदरा लोकसभा क्षेत्र की सयाजीगंज, वाघोडिया, रावपुरा, मांजलपुर, सावली, अकोटा और वडोदरा आदि सभी सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं.

CAPTCHA