Asli Awaz

NDA की बैठक को लेकर आजसू दल के नेता दिल्ली हुए रवाना

रांची: राजधानी रांची के एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए दिल्ली में होने वाले एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रवाना हो गई है. उनके साथ में गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले चंद्र प्रकाश चौधरी भी दिल्ली के लिए रवाना हुए है. बता दें कि, NDA गठबंधन में शामिल आजसू को लोकसभा चुनाव में एक सीट पर उम्मीदवारी दी गई थी. जहां से गिरिडीह से झारखंड में एनडीए गठबंधन उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत दर्ज की है.

मीडिया से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि एनडीए की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. इस पर बैठक में चर्चा की जाएगी साथ-साथ झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होनी है. इसके अलावा झारखंड के स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी उन्होंने कहा कि NDA को जो बहुमत मिला है वह सरकार बनाने का बहुमत है. वही चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हम और हमारी पार्टी गिरिडीह से जीत के प्रति पूरी तरीके से आस्वसत थे अच्छे मार्जिन से चुनाव जीतेंगे, चुनाव में संघर्ष होता है थोड़ी सी चूक हुई है जिसकी समीक्षा की जाएगी.

दिल्ली में होने वाले एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए रांची एयरपोर्ट से कोडरमा लोकसभा की संसद अन्नपूर्णा देवी रवाना हुई है. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अपने लोकसभा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मुझे दूसरी बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया. एक परिवार की तरह कोडरमा की जनता ने मुझे प्यार दिया है, साथ ही में राष्ट्रीय नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करती हूं. जिस प्रकार से 26 सालों से कोडरमा की जनता ने मुझे स्नेह देने का काम किया है इसे मैं सहेज कर रखते हुए वहां की जनता के लिए हर संभव प्रयास कर और अधिक कार्य करने का कोशिश करूंगी. कम सीट आने की वजह की बैठक में समीक्षा होगी.

CAPTCHA