लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ 292 सीटें मिली हैं. भाजपा ने पूरा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे और उनकी गारंटी पर लड़ा था. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 महीने में 24 राज्यों में कुल 181 रैलियां की थीं. अब हम इस खबर में जानेंगे की पीएम मोदी ने जहां रैलियां की वहां पर भाजपा का स्ट्राइक रेट कितना रहा है.