Asli Awaz

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया से भारत आया शव, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने स्पेयर पार्ट का बॉक्स समझकर दूसरे को सौंपा, परिजन हुए परेशान

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे पर एक हैरान कर देने वाली गैर जिम्मेदाराना घटना घटी है. ऑस्ट्रेलिया से आए सुरेंद्रनगर के एक युवक के ताबूत को स्पेयर पार्ट समझकर कहीं और भेज दिया गया. इधर जब रिश्तेदार युवक का शव लेने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंचे तो बताया गया कि शव को दूसरी जगह भेज दिया गया है.

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हर दिन औसतन 177 मीट्रिक टन माल विदेश से आता है. इसके अलावा प्रतिदिन औसतन 240 उड़ानें हैं. सुरेंद्रनगर की 26 वर्षीय जील खोखरा का शव भी 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से एयर इंडिया की कार्गो फ्लाइट में मिला था.

बेटे का शव लेने जब उनका परिवार अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचा तो एयरपोर्ट पहुंचने पर स्टाफ से जवाब मिला कि, ‘जील के शव का ताबूत किसी कंपनी के स्पेयर पार्ट के तौर पर कहीं और भेज दिया गया है.’ सीसीटीवी चेक करने पर काफी मशक्कत के बाद परिवार को व्हालसोया का चेहरा नजर आया. परिजन जिल का शव लेकर सुरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गए. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दरअसल, सुरेंद्रनगर के जोरावरनगर विस्तार में रहने वाले और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने वाली जील खोखरा समुद्र में नहाने गए थे. इस दौरान वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. जील का शव ऑस्ट्रेलिया से एयर इंडिया कार्गो फ्लाइट में लाया गया. जिल के शव को परिवार वाले अहमदाबाद एयरपोर्ट से सुरेंद्रनगर ले गए और उनके आवास पर ले जाया गया है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA