Asli Awaz

दिग्गज कंपनियों में होने जा रही बंपर छंटनी, हजारों को सौंपी पिंक स्लिप

नई दिल्ली: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी टीमों में पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी रखी है. आने वाले समय में एआई पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. 2024 में भी टेक छंटनी जारी रहेगी, जिसमें Google और Microsoft अपनी टीमों के विभिन्न डिवीजन से करीब 1,000 तक की नौकरियों में कटौती करेंगे. लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, Google क्लाउड बिजनेस ने लगभग 100 कर्मचारियों को पिंक स्लिप सौंपी है, जबकि Microsoft लगभग 1,000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का माहौल
अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट अपने अलग-अलग कारोबार से 1 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की छुट्टी करने वाली है. यह पहली बार नहीं है जब छंटनी कर रही है. इससे पहले भी कई बार छंटनी कर चुका है. Microsoft कथित तौर पर अपनी इकाइयों में 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. टेक दिग्गज ने 2023 में 10,000 पदों में कटौती थी.

द इंफॉर्मेशन ने जानकार लोगों का हवाला देते हुए बताया कि Microsoft कर्मचारियों को हटाएगा. अधिकांश नौकरियों में कटौती कंपनी के रणनीतिक मिशन के तहत की जाएगी. इसका उद्देश्य दूरसंचार फर्मों और अंतरिक्ष कंपनियों जैसे अत्यधिक विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बिजनेस के लिए Microsoft के क्लाउड सॉफ्टवेयर और सर्वर किराए पर बेचना है.

गूगल में भी छंटनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल क्लाउड ने अपने ऑपरेटिंग बजट को कम करने के लिए अपनी बिक्री और इंजीनियरिंग टीमों में कटौती की है. इस महीने नौकरी से निकाले गए लोगों की कुल संख्या 100 हो गई है.

दोनों कंपनियां अपने संचालन में AI पर ध्यान केंद्रित करते हुए बड़े बदलावों से गुजर रही हैं. लेकिन फिर भी कोई भी बड़ी छंटनी की खबर बाजार को चिंतित कर देती है.

CAPTCHA