मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीम के खिलाफ पथराव का मामला सामने आया है. इस वारदात में 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
बताया जा रहा है कि पथराव मुंबई के पवई इलाके में हुआ है. यहां BMC प्रशासन पुलिस के साथ आज अतिक्रमण अभियान पर निकला था. इस दौरान ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर हमला कर दिया. भीड़ ने अफसरों पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में करीब 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.