Asli Awaz

MP में दिखने लगा लोकसभा चुनाव की करारी हार का असर, यूथ कांग्रेस की विधानसभा कार्यकारिणी भंग

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय युवा कांग्रेस ने एक पत्र जारी करते हुए पूरे प्रदेश के विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधानसभा इकाइयों के पदाधिकारियों को भंग कर दिया है.

पत्र में लिखा है, ”भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (प्रभारी मध्यप्रदेश) शेषनारायण ओझा की स्वीकृति से तथा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के समस्त जिला इकाइयों के अन्तर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके विधानसभा इकाइयों के पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. साथ ही अभी तक उनके द्वारा दिए गए संगठनात्मक सहयोग की प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा सराहना भी की गई है.”

कांग्रेस की हार के बाद बड़ा फैसला लेने के बाद युवक कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस की विधानसभा कार्यकारणी को भंग कर दिया गया है. अब जो कार्य करने वाले हैं, उन्हें दोबारा स्थान दिया जाएगा. जो काम नहीं कर रहे हैं, उनके लिए कोई स्थान नहीं है. जो काम करेगा, वह स्थान पाएगा. आने वाले समय में एक फॉर्मेंट है- “काम करो और जगह पाओ.”

पता हो कि 4 जून को घोषित लोकसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस की एमपी में सफाई हो गई. 2019 के आम चुनाव में 1 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 0 पर आ गई. बीजेपी सूबे की सभी 29 सीटें जीत ले गई.

CAPTCHA