वडोदरा शहर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिसमें नवायार्ड और दोडका गांव में कोरोना वायरस की दस्तक से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. नवायार्ड में 69 साल के एक व्यक्ति को कोरोना हो गया है. दोडका गांव का 72 वर्षीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है.
दोनों मरीजों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वडोदरा मेडिकल प्रशासन ने आइसोलेशन वॉर्ड के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को भी निर्देशित किया है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले अहमदाबाद शहर के असारवा इलाके में स्थित सिविल अस्पताल में दो कोरोना मरीजों को भर्ती कराया गया था. दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद लोगों में एक बार फिर कोरोना का खौफ देखा जा रहा है.