Asli Awaz

छत्तीसगढ़ में 200 रुपए के लिए मर्डर: उधारी के पैसे वापस मांग रहा था; नहीं दिए तो लकड़ी के पट्टे से सिर पर किया वार

रायपुर में उधारी के महज 2 सौ रुपए के लिए मर्डर हो गया। घटना 2 जून की है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर में दो लोगों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान एक युवक ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर लकड़ी के पट्टे से वार किया था। घायल को लहुलुहान हालत में डीकेएस अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान अब उसकी मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक 2 जून की देर रात भजन लाल यादव पड़ोस में किराना दुकान के पास खड़ा था। तभी तुषार साहू आया और उसने भजन लाल से अपने उधारी के दो सौ रुपए लौटाने को कहा। भजन लाल ने रुपए देने से मना किया तो दोनों को बीच बहसबाजी और फिर मारपीट होने लगी। इसी दौरान तुषार ने उसके सिर पर लकड़ी के पट्टे से वार कर दिया।

लहुलुहान हालत में डीकेएस अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

उधारी का विवाद, मारपीट में मौत

दरअसल, आरोपी तुषार साहू ने भजन लाल को दो सौ रुपए उधार दिए थे। 2 जून की रात किराना दुकान के पास भजन लाल खड़ा था। इसी दौरान तुषार वहां पहुंच गया और उसने भजन को देखते ही उधार के पैसे मांगने शुरू कर दिया। लेकिन भजन ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इस बात से गुस्साए तुषार ने लकड़ी का पट्टा उसके सिर पर मार दिया।

टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि हत्या का केस दर्ज होते ही पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने तुषार साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

CAPTCHA