Asli Awaz

Annapurna Devi: मोदी कैबिनेट में फिर मंत्री बनीं अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा से दोबारा बनीं हैं सांसद

रांचीः प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनडीए गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. इससे पहले दो पूर्ण कार्यकाल में भाजपा को अपने दम पर बहुमत मिला था. लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण वे बहुमत का आंकड़ा भी नहीं पा सके. 240 सीट लेकर उन्होंने जेडीयू और टीडीपी के साथ गठबंधन कर केंद्र में सरकार का गठन किया है. इस गठबंधन के कारण शपथ ग्रहण के पहले से ही मंत्री पद के लिए कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को भी शपथ दिलाई. इसमें झारखंड के कोडरमा संसदीय सीट से जीतकर आने वालीं अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हैं. जिन्हें एक बार फिर से मोदी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है. इससे पहले जुलाई 2021 को मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में उनको स्थान दिया गया, इसके बाद उन्हें केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री बनाया गया. इस बार उनका प्रमोशन हुआ है और उन्हें कैबिनेट में जगह दी गयी है.

CAPTCHA