पिछले 17 सालों में ‘धमाल’ हिंदी सिनेमा की सबसे लंबी चलने वाली फ्रैंचाइजी में से एक साबित हुई है. साल 2019 में डायरेक्टर इंद्र कुमार ने अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी के साथ ‘टोटल धमाल’ बनाई थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. अब इंद्र कुमार ‘धमाल 4’ लाने की तैयार कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने स्टारकास्ट भी फाइनल कर ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धमाल 4’ को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. खास बात ये है कि इस बार अजय देवगन , अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी फिल्म की पूरी कास्ट कमबैक करने वाली है. ये फिल्म इसी साल के आखिर तक फ्लोर पर आएगी. फिल्म की तैयारियों का काम जोरों पर चल रहा है और ‘धमाल 4’ इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.
अब एक अलग दुनिया
जहां ‘टोटल धमाल’ में जंगल एडवेंचर देखने को मिला था. वहीं इस बार इंद्र कुमार ‘धमाल 4’ के लिए अजय देवगन के साथ मिलकर एक अलग वर्ल्ड बनाने की सोच रहे हैं. बेसिक प्लॉट तय कर लिया गया है. इसके साथ ही टीम नए विजुअल को डिजाइन करने का काम भी कर रही है. बात अगर फिल्म के रिलीज होने की करें, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
‘मस्ती’ पर भी काम
इंद्र कुमार की बात करें तो वो सिर्फ ‘धमाल 4’ पर ही काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो अपनी एक और फिल्म के अगले पार्ट की तैयारी में भी हैं. वो मिलाप मिलन जावेरी को डायरेक्टर के तौर पर लाकर अपनी ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी को भी फिर से शुरू करना चाहते हैं. हालांकि ‘मस्ती’ की स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं की गई है. क्योंकि इंद्र कुमार रितेश देशमुख , विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी के साथ एक स्ट्रॉन्ग टीम को लेने की सोच रहे हैं.