कभी कभी पुलिस को ऐसे मामलों से सामना हो जाता है जो उन्हें कुछ ज्यादा ही हैरान और परेशान कर देता है. कुछ ऐसा ही तेलंगाना पुलिस के साथ हुआ. राज्य के हनमकोंडा में पुलिस के साथ अजीब वाकया पेश आया. यहां पुलिस को सूचना मिली कि एक तालाब में शव पड़ा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह करीब 8 घंटे से तालाब के किनारे पड़ा हुआ था. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
तालाब पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. पुलिस के पहुंचते ही सभी ने उसे तालाब में पड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा किया. लोगों ने बताया कि तालाब में सुबह करीब 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी की फिर शव के करीब पहुंची. पुलिस ने तालाब में पड़े शख्स का हाथ पकड़ा.
पुलिस ने तालाब में पड़े शख्स को खींचा
तालाब में पड़े शख्स का हाथ पकड़कर पुलिस ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की. जैसे ही पुलिस ने उसे बाहर की ओर खींचा तभी उसमें हलचल हो गई. वह उठकर बैठ गया फिर पुलिस से हाथ छुड़ाकर खड़ा हो गया. यह नजारा देख वहां खड़े लोग और पुलिस भौचक्क रह गए. वह शख्स भी पुलिस और भीड़ को देख घबरा गया. उसने सभी लोग हैरान में थे कि करीब 8 घंटे से बेसुध लाश की तरह पड़ा शख्स एकदम सही हालत में हो गया.
पुलिसकर्मी के धुलाए हाथ
तालाब में लेटा शख्स की जब गहरी नीदं खुली तो वह हक्का-बक्का था. उसने पहले पुलिस से अपना हाथ छुड़ाया फिर अपने मुंह पर पानी डालकर धोया. उसे खींचने वाले पुलिसकर्मी ने अपने हाथ पर पानी डलवाया. वह जब तालाब से बाहर निकला तो वहां मौजूद पुलिस और लोगों ने उससे तालाब में लेटने का कारण पूछा. पहले तो वह शख्स थोड़ा घबराया फिर तालाब में लेटने की वजह बताई.
थकान से आ गई थी गहरी नींद
पुलिस के मुताबिक, तालाब में लेटा शख्स आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले का रहने वाला है. वह काजीपेट के डीजल कॉलोनी में रहता है और एक ग्रेनाइट की खदान में काम करता है. इस व्यक्ति का कहना है कि वह इस भीषण गर्मी में लगातार रोज 12 घंटे काम करते हुए बहुत थक गया था, इसकी वजह से गर्मी और थकान से थोड़ा आराम पाने के लिए तालाब में आकर लेट गया था, इसी दौरान उसे गहरी नींद आ गई और वह सो गया था. इस घटना के बाद लोग हैरत में हैं कि भला कोई पानी के अंदर इतनी गहरी नीदं में सोता है?